kainsar se bachaav

कैंसर से बचाव – घरेलू उपचार – kainsar se bachaav – gharelu upchar

पेड़-पौधों से बनीं रेशेदार चीजें जैसे फल, सब्जियां व अनाज खाइए।

☞ चर्बी वाले खानों से परहेज करें। मीट, तला हुआ खाना या ऊपर से घी-तेल लेने से यथासम्भव बचना चाहिए।

☞ शराब का सेवन कतई न करें या करें तो सीमित मात्रा में।

☞ खाने में फफूंद व बैक्टीरिया आदि बिलकुल भी न पैदा हो सके ऐसे खाने को तुरंत फ़ेंक दे । खाने में अतिरिक्त नमक डालने से बचें।

☞ ज्यादा कैलोरी वाला खाना कम मात्रा में खाएं, नियमित कसरत करें।

☞ विटामिंस और मिनरल्स की गोलियां कम से कम खाएं संतुलित खाने को तहरीज़ दें ।

☞ दर्द-निवारक और दूसरी दवाइयां खुद ही, बेवजह खाते रहने की आदत छोड़ें।

☞ कैंसर की समय समय पर जाँच अवश्य ही कराते चलें ।

कैंसर से बचाव – kainsar se bachaav – घरेलू उपचार – gharelu upchar

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top