खीरे का इस्तेमाल आप यूं भी कर सकते हैं या किसी चीज के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं। यह न सिर्फ काले घेरे की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है वरन् इसका त्वचा को ठंडक पहुँचाने वाला गुण चेहरे की त्वचा का रंग निखारने में भी मदद करता है।
विधि:
• खीरे को स्लाइस में काटकर फ्रीज में तीस मिनट तक रख दें और उसके बाद आंखों के ऊपर धीरे से रख दें।
• खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें और आंखों के चारों तरफ लगाकर पंद्रह मिनट के बाद धो लें।
• खीरे के रस में नींबू का रस भी समान में मात्रा में मिलाकर लगा सकते हैं। खीरा काले घेरे को कम करेगा और नींबू ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करेगा।
• अगर आपका सूजा हुआ है तो खीरे के रस में आलू का रस भी मिलाकर लगा सकते हैं। सूजन दूर होने के साथ-साथ काले घेरे की समस्या भी दूर होगी।