sookhe aur phate pairon ke ilaaj ke liye nuskhe

सूखे और फटे पैरों के इलाज के लिए नुस्खे – घरेलू उपचार – sookhe aur phate pairon ke ilaaj ke liye nuskhe – gharelu upchar

sookhe-aur-phate-pairon-ke-ilaaj-ke-liye-nuskhe

हर एक औरत गोरी त्वचा पाना चाहती है और कौन नही चाहता गोरी और कोमल त्वचा जो की सबको आकर्षित करे | गोरापन पाने के लिए हम बाजार के बहुत सारे उत्पादो का उपयोग करते है और ना जाने कितने पैसे खर्च करते है| हो सकता है की आपको गोरापन मिल जाए लेकिन रास्यनिक उत्पादो की उपयोग से त्वचा के प्रक्र्तिक चमक कुछ दिनो मे धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है | सूरज की किर्णो से ,प्रदूषण से, पानी के कारण भी त्वचा काली हो सकती है | और इनके उपचार के लिए बाजार मे जो उत्पाद मिलते है जिनमे से कुछ महगे होते और सभी लोग नही खरीद पाते|

पर हम बताएगे कुछ घरेलू उपचार जो की आपको गोरापन देगा और त्वचा को सरल तरीके से सुंदर भी बनाएगा |
बादाम और शहद

बादाम और शहद मे बहुत से विटामिन होते है जो की त्वचा को गोरा करते है | अगर शहद और बादाम को साथ मे उपयोग किया जाए तो इसके आप बहुत ही अच्छे परिणाम पाएगे | त्वचा को गोरा करने के लिए निम्न सामग्री का उपयोग करे | 1 चम्मच दूध पावडर, 1 चम्मच शहद,1 चम्मच नीबू का रस,1/2 चम्मच बादाम का तेल इन सुबको अच्छे से मिलाकर लगाए और 20 मिनिट के बाद धो दे |
टमाटर और ज़ई

टमाटर मे भी त्वचा को गोरे करने वाले तत्व होते है | टमाटर के रस मे ज़ई का आटा,1/2 चम्मच नीबू का रस मिलकर लगे | यह त्वचा को गोरापन और नवीनता प्रदान करेगा |
दूध और नीबू

यह  एक प्रभावशाली उपचार है त्वचा को गोरा करने के लिए | यह म्रत त्वचा को निकालता है और काफ़ी हद तक त्वचा का सावलापन दूर कर गोरा करता है |
आलू

आलू के टुकड़े या किसा हुआ आलू त्वचा पर लगाए | ये सन बर्न के कारण काली हुई त्वचा को ठीक करती है और सावलापन दूर करती है और त्वचा मे कसावट करती है |
दही

दही दूध से बनता है इस्मे लेक्टिक अम्ल होता है जो त्वचा को कोमल बनती है और जमी हुई गंदगी को निकाल देती है | दही को त्वचा पर कुछ देर लगा कर १५ मिनिट क बाद धो दे | अच्छे परिणाम के लिए रोजाना २  बार लगाए | आप त्वचा पर इसका असर देख सकते है | त्वचा पहले से ज़्यादा सॉफ और गोरी हो जाएगी | दही मे शहद और कुछ बूंदे नीबू का रस मिलाकर भी लगा सकते है | आपकी त्वचा तरोताजा और जवा दिखेगी |
संतरा

संतरी मे विटामिन सी होता है जो की त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है | संतरा के रस मे एक चुटकी हल्दी मिलकर गर्दन और चेहरे पर लगाए और 15 मिनिट के बाद धो ले | या संतरे के छिलके के पावडर मे दही मिलाकर लगाए और सूखने के बाद धो दे आप फ़र्क महसूस करेगे |
एलओवेरा जैल

यह त्वचा के लिए एक उत्तम माय्स्चुरिज़र है।हमेशा तरोताजा दिखने के लिए एलओवेरा को चेहरे पर लगाए| एलओवेरा मे रोग-प्रतिरोधक क्षमता होती है जो दाग मुहासे से निजात पाने मे मदद करती है | यह एक उत्तम रूप  का एंटी ऑक्सीडेंट है। यह एक उत्कृष्ट उपचार है- जो त्वचा को लोच बनाए रखने के लिए और बुढ़ापे को बढ़ने से रोकने के लिए मान्यता प्राप्त है।
कुछ प्राकृतिक विरंजन एजेंट (नॅचुरल ब्लीच)

    नीबू का रस, खीरा का रस,हल्दी की कुछ मात्रा मे ले और तीनो को मिलाकर लगाए |
    चंदन पावडर, खीरा का रस, टमाटर का रस,नीबू का रस सभी बराबर मात्रा मे ले |
    संतरे के छिलके का पावडर को दूध मे मिलाकर लेप बनाए |
    ताजे नारियल का दूध को और अनन्नास के रस की बराबर मात्रा ले ओर दोनो को मिला ले |
    बादाम को रात भर भिगो कर सुबह पीस ले और शहद मिलाए |
    2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 6-7 बूँद अमोनिया लिक्विड ,1 चम्मच पेरोक्साइड ले कर तीनो को मिलाए |

ये कुछ घरेलू ब्लीच है जो की आसानी से आप बना सकते है | ये त्वचा को गोरा करने मे आपकी मदद करेगे | अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते मे दो बार इनका उपयोग करे |

सूखे और फटे पैरों के इलाज के लिए नुस्खे – sookhe aur phate pairon ke ilaaj ke liye nuskhe – घरेलू उपचार – gharelu upchar

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top