dhan aagaman mein hogee aashchary vrddhi

धन आगमन में होगी आश्चर्य वृद्धि – आपके घर का वास्तु शास्त्र – dhan aagaman mein hogee aashchary vrddhi – apke ghar ka vastu shastra

पूर्णिमा के दिन या फिर किसी शुभ मुहूर्त के दिन सुबह जल्दी उठ कर, अपने प्रतिदिन के सभी कार्यो को पूरा कर ले इसके बाद आप एक लाल रंग का रेशमी कपडा ले ले. अब आप उस लाल कपडे में 21 पीले चावल के दाने रखे, चावल को पिला रंग देने के लिए हल्दी का प्रयोग करे. इस बात को जरुर सुनिश्चित कर ले के चावल के सभी दाने पूर्ण हो मतलब अखंडित न हो, अगर कोई दाना टुटा हुआ है तो आप उस दाने को हटा कर उसकी जगह पूर्ण दाने को रख दे. अब आप धन की देवी लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा करे, आप इन लाल कपडे में बंधे चावल को भी पूजा में सम्मलित कीजिये. जब आप अपनी पूजा को पूर्ण कर ले तब आप इस लाल कपडे में बंधे चावलों को अपने पर्स में छुपा कर रख ले. इस उपाय से भी आपको धन की प्राप्ति होगी, आपकी धन से सम्बंधित सारी परेशानिया दूर हो जाएँगी और आप पर महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

धन आगमन में होगी आश्चर्य वृद्धि – dhan aagaman mein hogee aashchary vrddhi – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top