यदि आपकी पर्स में पैसा न टिकता हो या अनावश्यक खर्चों में वृद्धि हो रही हो या धन का व्यय बीमारी आदि में हो रहा हो तो किसी भी शुभ मुहूर्त या अक्षय तृतीया या पूर्णिमा या दीपावली या किसी अन्य मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें। सभी आवश्यक कार्यों से निवृत्त होकर लाल रेशमी कपड़ा लें। अब उस लाल कपड़े में चावल के 21 दानें रखें। ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ दान न रखें। उन दानों को कपड़े में बांध लें। इसके बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें।
क्या करें यदि आपकी पर्स में पैसा नही टिकता हो – kya karen yadi aapakee pars mein paisa nahee tikata ho – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra