saman ka vastu

सामान का वास्तु – दुकान का वास्तु – saman ka vastu – dukaan ka vastu

वास्तुअनुसार दुकान में सामान रखने का स्थान
वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है की अगर दुकान में कोई वस्तु गलत जगह पर रखी है तो उससे नकारात्मक एनर्जी बढ़ती है और वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करते हुए दिशाओं और वस्तुओं का ध्यान रखा जाए तो घर-दुकान का वातावरण हमेशा अच्छा बना रहता है। दुकान या ऑफिस में ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व को बिल्कुल खाली रखें। इस दिशा में मंदिर बनवाना फायदेमंद साबित होता है। दुकान में भारी सामान या जूते-चप्पल को उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें, इससे व्यापार में नुकसान हो सकता है। ऑफिस या दुकान के पूर्वी हिस्से में लकड़ी का फर्नीचर या लकड़ी से बनी वस्तुएं जैसे अलमारी, शो पीस, पेड़-पौधे या लकड़ी के फ्रेम से जड़े हुए फोटो लगाएं व्यपार की वृद्धि के लिए यह शुभ माना जाता है। दुकान का सामान रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अलमारी, शो-केस और फर्नीचर को दक्षिण पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में लगाना चाहिए। दुकान के ईशान कोण को खाली और साफ़ रखे. भारी सामान ईशान कोण में न रखे कार्टन आदि दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. पानी का पात्र ईशान कोण में रखना चाहिए. माल का स्टॉक पश्चिम दक्षिण या नेऋत्य कोण में रखना चाहिए.

सामान का वास्तु – saman ka vastu – दुकान का वास्तु – dukaan ka vastu

 

Tags: , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top