वास्तुअनुसार ऑफिस का वित्त विभाग
ऑफिस में वित्त विभाग एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर लाभ हानि का ब्यौरा एकत्रित किया जाता है और कैश से जुड़े सभी कार्य किये जाते है इसलिए वास्तु अनुसार इस अहम् स्थान का वास्तु भी उचित होना बेहद जरूरी होता है वास्तुअनुसार ऑफिस के वित्त विभाग का वास्तु| वास्तु शास्त्र के मुताबिक वित्त विभाग के लिए दक्षिण पूर्व दिशा और बिक्री एवं मार्केटिंग की टीम के लिए कार्यालय उत्तर पश्चिमी दिशा उत्तम हैं| भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार कैशियर को ऐसे स्थान पर नहीं बैठाना चाहिए जहां से उसे कार्य करते हुए अधिकाधिक कर्मचारी देखें। कैश बॉक्स और महत्वपूर्ण कागज चैक-बुक आदि दाहिनी ओर रखना चाहिए। इन उपायों से धन लाभ तो होता ही है साथ ही समाज में मान-प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। ”
वित्त विभाग का वास्तु – vitt vibhag ka vastu – ऑफिस का वास्तु – office ka vastu