dhanaprapthi any vastu tips

धनप्राप्ति अन्य वास्तु टिप्स – प्लाट का वास्तु – dhanaprapthi any vastu tips – plot ka vastu

धनप्राप्ति व सुख समृद्धि अन्य वास्तु उपाय
हर कोई धनलाभ पाने की इच्छा तो रखता ही है वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताये गए है जिन्हे अपनाकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है. वास्तु अनुसार कौन से है वो उपाय जो घर या बिज़नेस में अपनाकर अधिक धनलाभ प्राप्त किया जा सकता है. बिस्तर पर बैठकर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए इससे लक्ष्मी माँ रुष्ट हो जाती है और आर्थिक संकट आपको घेरे रहते है. घर और दुकान में पोछा लगाते समय समुद्री नमक मिले पानी से पोछा लगाना चाहिए . वास्तुअनुसार शयन कक्ष में रात के समय जूंठे बर्तन नहीं रखने चाहिए इससे धन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर से हर तरह की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने और आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिए घर के सभी कोनो में नमक की पोटली बनाकर रखे. उत्तर दिशा में कछुए की तस्वीर व मूर्ति रखना बहुत ही शुभ होता है ये आर्थिक तंगी को दूर कर धनलाभ कराता है. उत्तर दिशा में कांच का बाउल रखकर उसमें चांदी के सिक्के डालना बेहद शुभ होता है. वास्तु अनुसार घर के किसी भी नल से पानी का टपकना आर्थिक हानि का सूचक माना गया है. इसलिए इसे जल्दी ही ठीक करवा लेना चाहिए. सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को दूध, दही या प्याज नहीं देना चाहिए इससे घर में बरकत ख़त्म हो जाती है| घर में सुख समृद्धि लाने के लिए घर के वायव्य कोण अर्थात उत्तरपश्चिम के कोण में साफ जगह पर सुन्दर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। अब इस बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का प्रवाह लगातार बना रहेगा. ”

धनप्राप्ति अन्य वास्तु टिप्स – dhanaprapthi any vastu tips – प्लाट का वास्तु – plot ka vastu

 

Tags: , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top