ghar mein rahegi shanti

घर में रहेगी शांति – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – ghar mein rahegi shanti – vastu aur sakaratmak oorja

– पौधे अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ बनाते है। वास्तु के अनुसार पौधे लगाने से घर सकारात्मक उर्जा से भर जाता है। हरियाली आंखों को शांति देती है। घर में भी यदि वास्तु के अनुसार पौधे लगाए जाएं तो घर में शांति के साथ ही सुख, समृद्धि भी बढऩे लगती है। – ईशान्य कोण यानी उत्तर-पूर्व में तुलसी का पौधा लगाएं।
– घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए। पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें।
– नुकीले औजार जैसे- कैंची, चाकू आदि कभी भी इस प्रकार नहीं रखे जाने चाहिए कि उनका नुकीला बाहर की ओर हो।
– शयन कक्ष में पौधा नहीं रखना चाहिए, किन्तु बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूल रखने चाहिए। इन फूलों को रात को कमरे से हटा दें। –
मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए चंदन आदि से बनी अगरबत्ती जलाएं। इससे मानसिक बेचैनी कम होती है।
– तीन हरे पौधे मिट्टी के बर्तनों में घर के अंदर पूर्व दिशा में रखें। बोनसाई व कैक्टस न लगाएं क्योंकि बोनसाइ प्रगति में बाधक एवं कैक्टस हानिकारक होता है।

घर में रहेगी शांति – ghar mein rahegi shanti – वास्तु और सकारात्मक ऊर्जा – vastu aur sakaratmak oorja

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top