ghar mein saman bikhra hua nahi hona chaahie

घर में सामान बिखरा हुआ नही होना चाहिए – वास्तुशास्त्र में वर्जित – ghar mein saman bikhra hua nahi hona chaahie – vastu shastra mein varjit

जिस व्यक्ति के घर का सामान हमेशा बिखरा रहता है उसे कई प्रकार के मानसिक, आर्थिक और पारिवारिक तनाव, परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से फेंगशुई और वास्तु की मान्यता है कि घर का सामान हमेशा व्यवस्थित और साफ-स्वच्छ होना चाहिए।

वास्तु के अनुसार कमरे में बिखरी वस्तुएं सबसे अधिक नेगेटिव प्रभाव देती है। बिखरा सामान घर की सभी पॉजीटिव एनर्जी को नष्ट कर देता है। बुरे प्रभाव को बढ़ा देता है। इसका प्रभाव घर में रहने वाले सभी सदस्यों के रिश्ते पर भी पड़ता है। बिखरे सामान की तरह रिश्ते भी बिखर जाते हैं, सभी को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। मन-मुटाव बढ़ जाता है। साथ ही परिवार में धन संबंधी परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं। जिस घर का सामान व्यवस्थित नहीं होता वहां से धन की देवी महालक्ष्मी चली जाती है और दरिद्रता अपने पैर पसार लेती है। ऐसे घर में निर्धनता बढ़ती है। इससे हमारे स्वास्थ्य को भी कई के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। घर में धूल-मिट्टी और गंदगी बढ़ जाती है।

वास्तु के अनुसार कमरे में रखी गयी सभी चीजें अच्छे से रखना चाहिए जिससे घर की सुंदरता बढ़े। जहां घर को अच्छे से सजाकर रखा जाता है वहां सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। धन संबंधी समस्याएं भी वहां नहीं आती। परिवार के सभी सदस्यों के रिश्तों में प्रेम बढ़ता है।

घर में सामान बिखरा हुआ नही होना चाहिए – ghar mein saman bikhra hua nahi hona chaahie – वास्तुशास्त्र में वर्जित – vastu shastra mein varjit

 

Tags: , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top