सफलता एक ऐसा शब्द है जो हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में पाना चाहता है। कहते भी हैं कि, किसी भी व्यक्ति की सफलता में वास्तु का बहुत बड़ा योगदान रहता है। यह सफलता आपके आस-पास के वातवरण, काम करने की जगह पर निर्भर करता है। यदि आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा हो, तो सफलता मिलने में ज्यादा वक्त नहीं मिलता है। इसीलिए हर वस्तु को वास्तु के लिहाज से सही दिशा में ही रखना चाहिए।
कार्यालय में काम करते समय मुंह हमेशा उत्तर की ओर होना चाहिए।
कई वास्तु सलाहकारों का मानना है कि उत्तर दिशा सफलता का पर्याय है। इस दिशा में यदि आप कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलती है।
घर में टीवी इस जगह लगाएं कि आपका चेहरा उत्तर की ओर हो।
पढ़ें:दुनिया मे बढ़े रईस तो खत्म हो जाएंगे धर्मः रिसर्च
उत्तर और दक्षिण की ओर कभी भी घर का प्रवेश द्वार नहीं बनाना चाहिए। और न ही इन दिशाओं में बालकनी होनी चाहिए।
पूर्व और पश्चिम दिशा से सूर्य का प्रकाश आपके घर के अंदर तक जाता है। इसीलिए घर ऐसा बनाएं की पूर्व और पश्चिम दिशा से आने वाला सूर्य का प्रकाश घर में पहुंचे।
इस दिशा में बैठें, होगा लाभ – is disha mein baithe, hoga labh – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips