study room vastu upaay

स्टडी रूम वास्तु उपाय – वास्तु उपाय – study room vastu upaay – vastu upay

अध्ययन कक्ष से जुड़े वास्तु उपाय
वास्तुअनुसार पढ़ाई में सफलता पाने केलिए चौकोर टेबल का प्रयोग करें जो चारों पांवों में समानता रखती हो। टेबल को दरवाजे या दीवार से सटाकर ना रखे. लाइट के नीचे या उसकी छाया में टेबल सेट न करें। इससे बच्चे का मन पढ़ाई से विचलित हो सकता है. उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा के कमरे में अध्ययन कक्ष की व्यवस्था करने से यह शुभ, प्रेरणाप्रद होता है। स्टडी रूम में उत्तर-पूर्व में मां सरस्वती, गणेश की प्रतिमा और हरे रंग की चित्राकृतियां लगाएं। अध्ययन कक्ष में हमेशा हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे- हल्का पीला, गुलाबी, आसमानी, हल्का हरा आदि। अध्ययन कक्ष में किताबों की अलमारी को पूर्व या उत्तर दिशा की दिशा में रखना चाहिए. सप्ताह में एक बार किताबों की अलमारी की सफाई अवश्य करनी चाहिए। अध्ययन कक्ष में अलमारी में गणेश जी की फोटो लगाकर नित्य पूजा करनी चाहिए। घर में अध्ययन कक्ष ईशान कोण, पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए इसके पास शौचालय न बनवाये. ”

स्टडी रूम वास्तु उपाय – study room vastu upaay – वास्तु उपाय – vastu upay

 

Tags: , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top