मेष राशि वाले जातकों को सूर्य पंचम का स्वामी होने से माणिक धारण करना संतान सुख, ईष्ट कृपा तथा शिक्षा में उन्नति होती है। मेष का स्वामी मंगल और सूर्य में मित्रता होने के कारण माणिक धारण करने से शासकीय एवं पराक्रम से संबंधी कार्यों में भी विजय प्राप्त होती है।