गोमेद व्यक्ति के जीवन से राहु के बुरे प्रभाव को हटाकर उसे सही दिशा में लाता है। मानसिक उथल-पुथल, गलत निर्णय तथा बिना वजह हो रहे नुकसान को रोककर गोमेद व्यक्ति के जीवन को प्रेम, समृदि्ध और खुशहाली से भर देता है। गोमेद को चांदी में मढ़वा कर पहना जाता है। गोमेद के उपरत्न ऑरेन्ज जर्किन तथा हेसोनाइट हैं।