पन्ना (एमरल्ड) बुध का राशिरत्न होने के कारण विद्यार्थियों तथा अध्ययन-अध्यापन का कार्य करने वालों के लिए सौभाग्य लाता है। इनकी रंगत हल्की हरी से गहरी रंही होती है। इसे धारण करने से बुध की पीड़ा शांत होती है। मिथुन तथा कन्या लग्न वाले व्यक्ति भी पन्ना धारण कर सकते हैं। पन्ना अत्यधिक महंगा होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति इसे नहीं खरीद सकता, ऎसी अवस्था में आप जेड, एक्वामेरिन, फिरोजा या आनेक्स भी पहन सकते हैं। पन्ना हमेशा चांदी में पहना जाता है।