story of past birth 1

पूर्वजन्म की कहानी 1 – पुनर्जन्म का रहस्य | Story of past birth 1 – punarjanm ka rahasya

 

उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में एक विशाल ताप विधुत परियोजना है । वहीं कार्यरत एक कर्मचारी का 4 वर्षीय पुत्र दिन में जब साइरन की आवाज सुनता है । तो एकदम बेचैन हो जाता है । और बाहर की ओर निकल पडता है । जब उसे कई दिन ऐसा करते देखा गया । तो उसकी मां ने उससे पूछा कि – आखिर तू कहां चल देता हैं ?

उसने अस्पष्ट सी भाषा में जो कुछ बताया । उससे उसके परिवार वाले हतप्रभ रह गए । उसके कहने का तात्पर्य था – लंच का समय हो गया है । घर पर मेरी पत्नी और दोनों बच्चे मेरे साथ खाना खाने के लिये बैठे मेरी राह देख रहे होंगे । 4 वर्ष का वह बालक स्थान तो भलीभांति नहीं बता पाया । लेकिन वह ज्यों ज्यों बडा होता गया । त्यों त्यों परिवार के विषय में और अधिक चिंताएं प्रकट करता गया । 6 वर्ष तक उसकी यह स्थिति हो गई कि वह घर छोडकर निकल जाता था । पूर्व जन्म में उसकी मृत्यु कैसे हुई ? यह उसे स्पष्ट याद नहीं रह गया था । इस द्वंद्वात्मक स्थिति में उसका मानसिक विकास अवरूद्ध होने लगा था । तभी उस क्षेत्र के एक प्रख्यात तांत्रिक ने किन्हीं विशिष्ट उपायों से उसे पूर्व जीवन का विस्मरण कराया । तब कहीं जाकर वह सहज जीवन जी सका ।

Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top