यदि राहु अधिक अंशों में बलवान है, तो इस प्रकार व्यापार और नौकरी फ़ायदा देने वाले होते है, गांजा, अफ़ीम, भांग, रबड का व्यापार, लाटरी कमीशन, सर्कस की नौकरी, सिनेमा में नग्न दृश्य, प्रचार और मीडिया वाले कार्य, म्यूनिसपल्टी के काम, सडक बनाने के काम, जिला परिषद के काम, विधान सभा और लोक सभा के काम, उनकी सदस्यता आदि।