janma kundali milan kaise ho?

जन्म कुंडली मिलान कैसे हो?जन्मकुंडली मिलान कैसे हो? – चौदहवां दिन – Day 14 – 21 Din me kundli padhna sikhe – janma kundali milan kaise ho? – Chaudahavaan Din

जन्मकुंडली मिलान करने के लिए कम से कम आधे घंटे का समय चाहिए । यदि ज्योतिषाचार्य आपको पांच मिनट में कुंडली मिलान करके दे देते हैं तो यह चिंता का विषय है । कैसे आइये जानते हैं ।

– सबसे पहले जन्म लग्न से जातक जातिका के चरित्र का पता चलता है । चरित्र सबसे पहले हैं बाकी चीजें बाद की हैं । लग्न के बाद राशी और फिर होरा चक्र देखा जाता है ।

– मांगलिक दोष है या नहीं यह सुनने में आसान लगता है परन्तु कई बार गलती से मांगलिक की आंशिक मांगलिक से शादी करवा दी जाती है । मांगलिक योग की तीव्रता में यदि ७० से अधिक अंकों का फर्क हो तो कुंडली मिलान उत्तम नहीं है ।

– जन्मकुंडली का पांचवां घर यह बता सकता है कि भावी पति / पत्नी के भविष्य में संतान सुख है या नहीं । इस पर विचार वे लोग कर सकते हैं जो शादी केवल संतान की इच्छा से करना चाहते हैं । कई बार वंश को आगे बढाने के लिए दुबारा शादी की जाती है । आज भी कुछ लोग ऐसे मिलते हैं जो संतान सुख से वंचित हैं और रजामंदी से दुसरे विवाह के लिए प्रयासरत रहते हैं ।

– अजीब लगेगा परन्तु यह सुनिश्चित कर लें कि एक से अधिक विवाह का योग तो नहीं है ?

– आयु का विचार ज्योतिष में निषिद्ध है परन्तु मैं मानता हूँ कि यदि कुछ ऐसा दिखाई दे तो संकेत अवश्य दिया जा सकता है ।

– अब मिलान की बारी आती है । कुंडली मिलान करते समय ऊपर लिखे सभी सिद्धांत यदि ध्यान में रखे जाएँ तो उत्त्तम जीवन साथी आपको अवश्य मिलेगा ।

जन्म कुंडली मिलान कैसे हो?जन्मकुंडली मिलान कैसे हो? – janma kundali milan kaise ho? – चौदहवां दिन – Day 14 – 21 Din me kundli padhna sikhe – Chaudahavaan Din

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top