यह योग सभी लोगों को एक समान रूप से प्रभावित नहीं करता। कुंडली में ग्रहों की दिशा, दशा, चाल, भाव, भावों की शक्ति आदि सभी बातें कालसर्प योग के प्रभाव के बढ़ने तथा घटने को प्रभावित करती हैं। इसलिए यह जानकर डरने की कोई जरूरत नहीं कि आपकी कुंडली में कालसर्प योग है। जरूरी नहीं कि यह आप के ऊपर बुरा प्रभाव ही डाले। लेकिन हां यह बहुत जरूरी है कि किसी अच्छे ज्योतिषी की मदद से अपनी कुंडली की पूरी जांच करा लें ताकि समय रहते सही उपाय किए जा सकें।
