हो सकता है कि इस दोष के कारण किसी को लगातार परीक्षाओं में असफलता हाथ लगे या मनचाहे परिणाम प्राप्त न हों। यह व्यक्ति को आगे बढ़ने से रोकता है तथा जीवन में आगे बढ़ने के प्रति चाह को कम कर देता है। हो सकता है कि इससे प्रभावित व्यक्ति की नौकरी छूट जाए या फिर उसे व्यवसाय में घाटा पड़ जाए। दूसरे शब्दों में कहें तो कालसर्प योग दोष के कारण व्यक्ति की शिक्षा के साथ-साथ उसके करियर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।