यद्यपि गुरु बृहस्पति अनेक बाधाओं से बचाते रहेंगे फिर नेत्र विकार, शत्रु पक्ष से अशांतिदायक योग बनता है। संतान को रोजगार प्राप्ति होगी। स्त्री वर्ग की प्रेरणा से सामाजिक मान बढ़ेगा। मित्र वर्ग आपको सफलता दिलाने में तत्पर रहेंगे। वायु विकार का रोग होने का संकेत बनता है। 17, 25, 29 तारीखें अशुभ संकेत कर रही हैं।