बसंत पंचमी का दिन सभी कामों के लिए बहुत शुभ माना जाता है। खासकर कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बसंत पंचमी का दिन सबसे उत्तम है।
– माघ शुक्ल की पंचमी पर विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा होती है।
– यह साल की कुछ विशेष शुभ तिथियों में से एक है। इसे ‘अबूझ मुहूर्त’ भी कहते हैं।
– इस मुहूर्त में विवाह, निर्माण और कई शुभ काम किए जा सकते हैं।
– ऋतुओं के इस मिलन में ज्ञान और विज्ञान का वरदान पाया जा सकता है।
– बसंत पंचमी पर संगीत, कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी मिल सकता है।
– कुंडली में विद्या, बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा में बाधा आ रही है तो इस दिन विशेष पूजा करना लाभकारी होगा।
– देवी सरस्वती के सामने नील सरस्वती स्तोत्र का पाठ करने से मूर्ख भी बुद्धिमान हो जाता है।