चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई केवल घरों या दुकानों के लिए ही नहीं होता, वरन इसका प्रयोग कर आप किसी वाहन को अपने लिए लकी भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना होगा ताकि आप को कार में भी सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे और नकारात्मक ऊर्जा कार से दूर रहे.
– अलग-अलग एसेसरीज से गाडिय़ों को सजाने में इन दिनों फेंगशुई आइटम्स की काफी मांग है. अधिकांश लोग अपनी कारों में श्रीयंत्र, मारुति यंत्र, फेंगशुई के हैगिंग आइटम लगा रहे हैं. इनके प्रयोग से वाहन को चलाने वाले और इसमें सवार लोगों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. आप भी अपनी कार में इनका प्रयोग कर सकते हैं.
– वाहन का पार्किंग स्थान घर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हो तो ज्यादा उचित है. वाहन खड़ा करने की दिशा घर की लंबाई के समांतर होनी चाहिए.
– वाहन को ऐसे स्थान पर खड़ा नहीं करें, जिसकी छत पर बीम हो. इसे बीम की सीध से अलग रखते हुए खड़ा करें.
– अपनी कार को हमेशा साफ-सुथरा रखें. साथ ही कार से सभी अनावश्यक चीजों को बाहर निकाल दें. इससे कार की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल कर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाएगी.
– रात को कार में एक अखबार बिछाकर उस पर थोड़ा सा सेंधा नमक रख दें. अगले दिन सुबह इस नमक को नाले में बहा दें. इससे कार के अशुभ प्रभावों में कमी आती है.
– कार में एक छोटे बक्से में कुछ पत्थर और रेत मिलाकर रखें. इससे कार में पंचतत्वों का संतुलन बना रहेगा और अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव होगा.
– कार में ड्रैगन और राइनो के टैटू या की चैन का इस्तेमाल करें. फेंगशुई के अनुसार ड्रैगन भाग्यशाली है और राइनो से सुरक्षा मिलती है
ऐसा कीजिए, ताकि कार में बनीं रहे सकारात्मक ऊर्जा – aisa kijiye, taaki kamar mein baneen rahe sakaratmak oorja – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips