khushhali ke liye aajmaye ye 5 tips

खुशहाली के लिए आजमाइए ये 5 टिप्स – वास्तु शास्त्र टिप्स – khushhali ke liye aajmaye ye 5 tips – vastu shastra tips

फेंगशुई के अनुसार स्वस्थ और सुंदर पौधे आपके घर में खुशियां लाते हैं और घर के हर कोने को उत्साह और उमंग से सराबोर कर देते हैं। फेंगशुई में पौधों को नौ आधारभूत सुरक्षा सावधानियों में से एक माना गया है, इसलिए घर के खाली हिस्सों में पौधे लगा देना चाहिए।

चढऩे वाली बेलें जिन्हें क्लाइंबर्स कहा जाता है जैसे- मनी प्लांट को कोने में लगाकर उस जगह की उदासीनता को कम किया जा सकता है।
घर के दक्षिण-पूर्व कोने को धन और समृद्धि का कोना माना जाता है इसलिए यहां चौड़े पत्तियों वाले पौधे लगाना चाहिए।
पढ़ें:क्रोध और घृणा पर ऐसे पाएं विजय

मुरझाए हुए या सूख गए पौधों को तुरंत हटा देना चाहिए, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
घर के सामने वाले हिस्से में कांटेदार या नुकीले पत्तों वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए. वे नकारात्मक ऊर्जा को सहयोग करते हैं।
ये पौधे न सिर्फ आपके घर को बल्कि आपके जीवन को भी महकाते हैं और सबसे बड़ी बात कि इन्हें फॉलो करना बहुत कठिन भी नहीं है।

खुशहाली के लिए आजमाइए ये 5 टिप्स – khushhali ke liye aajmaye ye 5 tips – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top