what is saturn's half and half

क्या होती है शनि की साढ़े साती – खराब ग्रह उपाय | What is Saturn’s half-and-half – kharab grah upaay

 

एक राशि पर शनि ढाई वर्ष रहता है। जब शनि जन्म राशि से 12, 1, 2 स्थानों में हो तो साढ़े साती होती है। यह साढ़े सात वर्ष तक चलती है। अतएव इसे शनि की साढ़े साती कहते हैं। यह समय प्राय: कष्टदायक होता है, यथा-

द्वादश जन्मगे राशौ द्वितीये च शनैश्चर:। सार्द्धानि सप्तवर्षाणि तदा दु:खैर्युतो भवेत्।।

शनि गोचर से बारहवें स्थान पर हो तो सिर पर, जन्म राशि में हो तो हृदय पर, द्वितीय में हो तो पैर पर उतरता हुआ अपना प्रभाव डालता है। जन्म राशि से शनि चतुर्थ, अष्टम हो तो ढैया होती है, जो ढाई वर्ष चलती है। यह भी जातक के लिए कष्टकारी होती है।

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top