मकर राशि वालों के लिए इस वर्ष विप्रति लिंग वाले बहुत अधिक लाभ देने वाले साबित होंगे और आप उनके साथ बहुत अच्छा वक्त बिताएंगे। इस वर्ष आपको सफल होने के बहुत से अवसर मिलेंगे , बस आपके अंदर उन्हें पाने का भरोसा होना चाहिए। काम के सिलसिले आपको अपने घर से दूर रहना पड़ सकता है। आपके घर में इस वर्ष किसी नए सदस्य के आने का संकेत मिल रहा है , हो सकता है कोई बच्चा जन्म ले इस वर्ष। और इस नए सदस्य से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचरण होगा। यदि आप अविवाहित है और जीवन साथी की तलाश में हैं तो यह वर्ष अच्छा अवसर लेकर आया है आपके लिए। आप अपने जीवन में आने वाली संगिनी से मिलेंगे और उससे विवाह भी करेंगे। आइये देखें क्या हैं उपचार आपके लिए जो बना सकता है आपके जीवन को और बेहतर।
1. केशर डालकर रोज दूध पियें।
2. सूर्यास्त के बाद सफ़ेद खाने या पीने की वस्तुओं का प्रयोग ना करें।
3. सोना पहनना आपके लिए बहुत लाभकारी होगा।
4. चीटियों को गेंहू और चावल का आटा गुड़ में मिलकर खिलाएं।
मकर राशि – makar rashi – लाल किताब राशिफल