मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष उत्तर – चढाव भरा रहने वाला है। कुछ लोगों के लिए यह अत्यंत ही रोमांचक और आनंददायक होगा। इस वर्ष आपकी ऊर्जा इतनी अधिक बढ़ी – चढ़ी रहेगी कि आप अपने को पूरी दुनियां का शहंशाह समझने लगेंगे। इस वर्ष आपका काम आपके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला रहेगा। आपको अपने आर्थिक मामलों में अत्यंत ही सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस वर्ष आप बहुत अधिक खर्च कर सकते हैं। यदि स्वास्थ्य की बात करें तो आपको थोड़ा व्यायाम करना चाहिए। प्यार के मामलों में कुछ अविश्सनीय पलों से आपका आमना – सामना हो सकता है। यह भी संभव हैं कि विवाहित होते हुए भी आप किसी और की तरफ भी आकर्षित हों। वैसे आप यह बेहतर जानते हैं कि आपके लिए अनिवार्य क्या है अतः अपने जीवन की महत्वपूर्ण चीजों पर कोई जोखिम न उठायें । आइये अब लाल किताब पर आधारित वर्ष के उपचारों को देखें –
1. आपकी सोच अस्थिर हो सकती है , बेहतर होगा किसी एक निर्णय पर अडिग रहें।
2. अपने सेवकों को पकौड़े और दूध की चाय पिलायें।
3. नेत्र विहीन लोगो की मदद करें और उन्हें भोजन भी दें।
4. बाथरूम की मरम्मत ना कराएं , विशेष कर शौचालय।
मिथुन राशि – mithun rashi – लाल किताब राशिफल