तुला राशि वालों के लिए लाल किताब वर्षफल कहता है कि आपके लिए यह वर्ष और भी अच्छा हो सकता है यदि आप योजना बद्ध तरीके से चलें। जीवन सबकुछ महत्वपूर्ण है :प्यार , परिवार , कार्य , करियर , रिश्ते , शिक्षा अर्थात सबकुछ, लेकिन वे ही लोग अपने जीवन में सबकुछ पते हैं जो संतुलित चलते हैं। लाल किताब वर्षफल की यह सलाह है कि इस बात को आप हमेशा ध्यान में रखें। प्यार का मामला बहुत ही संवेदनशील लग रहा है अतः बहुत सावधानी बरतें। यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो आप कुछ नया प्रारम्भ कर सकते हैं। आपमें से कुछ लोग नए घर का निर्माण कर सकते हैं। यदि आप अपने काम में और केंद्रित और सुनियोजित तरीके से चलें तो निश्चय जी आप आकाश की उचाईयों को प्राप्त करेंगे। इस वर्ष आपकी आय भी खूब होगी , परन्तु यदि कुछ बचायेंगे तो और भी बेहतर होगा। आइये अब आप के लिए उपायों की चर्चा करते हैं –
यदि आप धार्मिक और आध्यात्मिक चीजों के बजाय सांसारिक बातों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे तो ज्यादे बेहतर होगा।
1. अपने जूते और वाहन का ध्यान कीमती गहनों से भी अधिक करें।
2. यदि आप मीठा खाने के शौक़ीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है , आपको अपने इस आदत को छोड़ना होगा।
3. शनिवार को मंदिर में सरसों का तेल दान करें और सप्ताह में कम से कम दो बार मंदिर जाएँ।
तुला राशि – tula rashi – लाल किताब राशिफल