symptoms of manglik dosha

मांगलिक दोष के लक्षण – मांगलिक दोष | Symptoms of Manglik Dosha – manglik dosh

 

1. मंगल को उग्रता वाला गृह माना जाता है इसलिए मांगलिक दोष वाले लोगों का स्वाभाव गर्म माना जाता है| ऐसे लोग कटु भाषी होते हैं , पर होते हैं दिल के साफ़.
2. मांगलिक लोगों में बहुत गर्म और उग्र ऊर्जा होता है जिसका यदि सही इस्तेमाल नहीं किया जाए तो यह कुछ ना कुछ गलत हो सकता है|
3. मांगलिक दोष के कारण शादी में देरी होती है| ऐसे लोगों का दुसरे लिंग के लोगों के प्रति आकर्षण कम होता हैं .
4. मंगल दोष के कारण शादी में कलह और तनाव रहता है|
5. दो मांगलिक लोगों का आपस में विवाह करने से इसका बुरा प्रभाव दूर होता है| ऐसा माना जाता हैं की मांगलिक लोग, मांगलिक से ही विवाह हेतु बने हैं .
6. वैसे मांगलिक होने से रोजी रोटी , कारोबार में लाभ होता हैं .

Tags: , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top