wear this gemstone

ये रत्न करे धारण – मांगलिक दोष | Wear this gemstone – manglik dosh

 

्योतिषचार्य के अनुसार मंगलवार के दिन मूंगा पहनना शुभ होगा. इसके लिए इसे सोनो की अंगूठी में बनवाकर दाहिने हाथ की अनामिक उंगूली में पहनें.

निम्न बातो को रखे ध्यान –

* मूंगा पांच रत्ती या उससे बड़ा पहने .
* मूंगा चमकदार, साफ, स्वच्छ निर्दोष एवं चिकनापन लिये होना चाहिये . टूटे हुए , खरोंच लगे हुए या पहले से किसी के धारण किये हुए मुंगे को ना पहने.
* मुंगे की अंगूठी आप सोना, तम्बा, पञ्च धातु या चांदी में उसे बनवा सकते हैं , पर अच्छा हो यदि सोने में बनाया जाये .
* मंगलवार को मुंगे की अंगूठी को एक लाल कपडे में लपेट कर अपने बाज़ू पर बाँध ले , उसे एक सप्ताह तक वैसे ही पहने , यदि इन दिनों के दौरान कोई अशुभ घटना होती हैं तो इसका मतलब मूंगा आपको लाभकारी नहीं हैं.
* अगर इस बीच सब सामान्य रहे तो आप अगले मंगलवार को मुंगे की अंगूठी का धारण कर सकते हैं.
* धारण करते वक़्त –
ओम् क्रॉं क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का जाप करे , वैसे तो १००८ जाप का विधान हैं , लेकिन आप अपनी यथा शक्ति से १०८ बार भी जप सकते हैं .
* पुरूषो को सीधे हाथ की तर्जनी उंगली (इ्रंडेक्स फिंगर) मे व महिलाओ को बॉए हाथ की तर्जनी उंगली मे धारण करना चाहिए .

मूंगा का धारण करने से आपके मांगलिक दोष में कमी आती हैं, साथ ही साथ ये आपके मंगल को शुभ फल दायक बनाता हैं .

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top