नाक के रोग
जानकारी:
आयुर्वेद के मुताबिक नाक के रोग 15 तरह के होते हैं। जिनमें प्रमुख रोग है- पीनस, नाक से बदबू आना, नाक का पकना, नाक से मवाद के साथ खून आना, ज्यादा छींके आना, नाक से पूयसंचित गंदा गाढ़ा कफ (बलगम) निकलना, नाक में ज्यादा जलन और धुएं जैसी हवा निकलना, नाक से पीला, सफेद, पतला या गाढ़ा पदार्थ निकलना, नाक में सूजन, सांस लेने में परेशानी आदि।
विभिन्न भाषाओं में नाम:
हिन्दी