vyasan (galat aadat) (addiction)

व्यसनी (गलत आदत) (Addiction) – पुरुष रोग का प्राकृतिक चिकित्सा – vyasan (galat aadat) (addiction) – purush rog ka prakritik chikitsa

व्यसन (गलत आदत) (Addiction)
जानकारी:-
आज के आधुनिक युग में अपने शौक को पूरा करने वाले व्यक्ति में कई प्रकार के व्यसनों रूपी कमियों या खराबियों की भरमार है। इस रोग से अनपढ़ लोग क्या पढ़े लिखे लोग भी ग्रस्त हो चुके हैं इन लोगों में गलत आदतों के कारण इनके शरीर पर भी इसका कई प्रकार से गलत प्रभाव पड़ता है। इन गलत आदतों में कई प्रकार की तो ऐसी आदतें हैं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर बहुत अधिक बुरा असर पड़ता है। ये गलत आदत कई प्रकार की हैं- चाय-काफी का अधिक सेवन करना, शराब तथा तम्बाकू का अधिक सेवन करना आदि। इन गलत आदतों के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के रोग हो जाते हैं जैसे- कैंसर, यक्ष्मा तथा दमा रोग।

प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा गलत आदतों को छोड़ना-

रोगी को सबसे पहले इन आदतों को छोड़ने के लिए दृढ निश्चय करना चाहिए कि अब मैं कभी भी ऐसी वस्तुओं का सेवन नहीं करूंगा जिस से मेरी सेहत पर बुरा असर पड़े फिर इसके बाद रोगी व्यक्ति को अपने सेहत का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

व्यसनी (गलत आदत) (Addiction) – vyasan (galat aadat) (addiction) – पुरुष रोग का प्राकृतिक चिकित्सा – purush rog ka prakritik chikitsa

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top