आज कल घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होना आम बात है लेकिन वास्तुशास्त्र के नियम के अनुसार इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है। इस दोष के कारण घर में रहने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अक्सर मनमुटाव एवं वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है।
स्नानगृह और शौचालय एक साथ होना ठीक नहीं – snanagar aur shauchalay ek saath hona theek nahi – आपके घर का वास्तु शास्त्र – apke ghar ka vastu shastra