dhanlaabh ke vastu

धनलाभ का वास्तु – दुकान का वास्तु – dhanlaabh ke vastu – dukaan ka vastu

वास्तुअनुसार दुकान में धनलाभ
यदि दुकान में वास्तु दोष होते हैं धन लाभ मिलने की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं क्योकि वास्तु दोषों की वजह से नकारात्मकता बढ़ती है। नकारात्मकता का बुरा असर हमारे विचारों पर होता है और हम सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते हैं। आइये जानते है दुकान या व्यापार में धनलाभ पाने के लिए कुछ जरूरी वास्तु टिप्स| वास्तु की दृस्टि से ऐसा माना जाता है की दुकान का हमेशा साफ-सुथरा और आकर्षक होना चाहिए. काउंटर के दाहिनी ओर या उत्तर-पूर्वी कोने में श्री गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित करे. दुकान की दीवारों पर शुभ चिन्ह बनाने शुभ माने जाते है जैसे- स्वास्तिक, शुभ-लाभ, रिद्धि-सिद्धि आदि. दुकान के उत्तर-पूर्वी दिशा को जहाँ तक हो सके खाली रखना चाहिए. अगर व्यापार में लाभ नहीं मिल पा रहा है तो दुकान की उत्तर दिशा में कुबेर देव की फोटो लगाएं। कुबेर देव धन के देवता हैं और इनकी दिशा उत्तर ही है। इस कारण दुकान की उत्तर दिशा में कुबरे की फोटो लगाने से धन संबंधी कामों में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं। तिजोरी के दरवाजे पर कमल के आसन पर बैठी हुई महालक्ष्मी की तस्वीर भी लगा दें क्योंकि ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है।

धनलाभ का वास्तु – dhanlaabh ke vastu – दुकान का वास्तु – dukaan ka vastu

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top