वास्तुअनुसार स्टडी रूम का रंग
रंगों का हमारे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है वास्तु विज्ञान में बताया गया है की यदि बच्चों के अध्ध्य्यन कक्ष का रंग वास्तु अनुसार रखा जाय तो इसके पॉजिटिव असर देखने को मिलते है आइये जानते है वास्तुअनुसार स्टडी रूम का कलर कैसा होना चाहिए. रंगों से ऊर्जा बढ़ती है इसीलिए स्टडी रूम में हलके रंग जैसे पीला या हरा रंग करवाना उचित रहता है. स्टडी रूम में काला, गहरा नीला रंग कक्ष में नहीं करना चाहिए। वास्तुशास्त्र के अनुसार आप जिस कमरे में बैठकर पढ़ते हों उस कमरे में पीले, क्रीम या नार्मल ब्राइट रंग आपकी एकाग्रता को बढ़ाते है. वास्तुअनुसार स्टडी टेबल के टॉप का रंग सफेद या क्रीम होना चाहिए। स्टडी टेबल का टॉप प्लेन ग्लास भी रखा जा सकता है। बहुत ही डार्क रंग की टेबल से बचें। ”
अध्ययन कक्ष रंग का वास्तु – adhyayan kaksh rang ka vastu – प्लाट का वास्तु – plot ka vastu