वास्तु दोष निवारण ऑफिस
नये ऑफिस की शुरुआत करते समय हमेशा ध्यान रखे कि ऑफिस का मुख्य द्वार उत्तर पूर्व की और हो। वास्तु अनुसार इस दिशा को ऑफिस के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऑफिस में बॉस का केबिन सबसे पहले नहीं होना चाहिए। प्रवेश द्वार के समीप किसी ऐसे सहायक का कक्ष हो जो आने वालों की जानकारी उपलब्ध करवा सके। ऑफिस में मालिक को हमेशा उत्तर दिशा में मुँह करके बैठना चाहिए क्योंकि उत्तर दिशा कुबेर भगवान् की दिशा है। इसलिए इस दिशा में मुँह करके बैठने से व्यापर में अवश्य ही लाभ होता है। साथ ही उत्तर दिशा कि तरफ मुँह करके बैठने से दिमाग भी एक्टिव रहता है। ऑफिस में हरे या गहरे रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वास्तु अनुसार ऑफिस में सफेद, क्रीम या पीला आदि जैसे हल्के रंग का उपयोग करना शुभ माना जाता है। ऑफिस में पानी की व्यवस्था ईशान कोण में होनी चाहिए। यह जगह वास्तु अनुसार एकदम सही मानी जाती है। हमेशा ऑफिस में बर्कत बनाए रखने के लिए दीपावली, रामनवमी, होली या शिवरात्रि के दिन ऑफिस या घर में नवग्रह शांति का पाठ करवाएं। जिससे घर और ऑफिस दोनों जगहों का माहौल अच्छा बना रहेगा। कुबेर का वास उत्तर दिशा में माना गया है, इसलिए जहां तक संभव हो ऑफिस के कैशियर को उत्तर दिशा में ही बैठाएं। कम्प्यूटर, कंट्रोल पैनल, विद्युत उपकरण आदि कार्यालय के आग्नेय कोण में ही लगाए जाने चाहिए। जिससे नकरात्मक ऊर्जा दूर बनी रहती है। ऑफिस में दरवाज़ों की व्यवस्था इस प्रकार की करे जब भी कोई द्वार खोले तो वह अंदर की तरफ ही खुले। यदि ऑफिस में वेटिंग रूम बना हुआ है तो इसके लिए वायव्य कोण उचित रहेगा। कान्फ्रेंस/मीटिंग हॉल भी वायव्य कोण में शुभ माना गया है। ऑफिस में बंद पड़ी घड़ी ,टेलीफोन, फैक्स ,स्कैनर ,फोटोकॉपी मशीन, टूटा शीशा या रद्दी या अन्य गंदी या बंद चीजें ना रखें. साथ ही ऑफिस की साफ – सफाई रोजाना होनी चाहिए। ”
ऑफिस – वास्तु दोष निवारण – office – vastu dosh nivaran – वास्तु दोष निवारण – vastu dosh nivaran