क्या आपके लाइफ पार्टनर से आपकी नहीं बनती है? बात -बात पर दोनों का झगड़ा होता है। कहीं इसका कारण आपके बेडरुम का वास्तु तो नहीं क्योंकि अक्सर घरों में कुछ ऐसे छोटे- छोटे वास्तुदोष होते है जो घर में अशांति और झगड़ो का कारण बनते है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो नीचे लिखे इन वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बना सकते है।
– बेडरुम में कभी भी टूटे हुए शीशे को नहीं रखें यह पति- पत्नी के लिए अशुभ है।
– कभी भी शीशे को बिस्तर के सामने न रखे इससे आपके विवाहित जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के आने की संभावना होती है। यदि शीशा रखने की कोई जगह नहीं है तो सोने से पहले उसे ढक दे।
– बेडरुम के दरवाजे को खोलते या बंद करते समय किसी तरह की कोई आवाज नहीं होनी चाहिए। यदि बेडरुम का दरवाजा आवाज करता है तो पति-पत्नी में हमेशा छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता है।
– घर के उत्तर-पूर्व दिशा में बेडरुम नहीं होना चाहिये। इस दिशा में बेडरुम होने पर वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता है। – खराब एयर कंडीशनर या पंखा जिसके चलने पर आवाज हो उसे तुरंत ठीक करवा लें।
इसके कारण वर वधु के सम्बंधों में परेशानी पैदा हो सकती है।
अगर चाहते हैं खुशहाल वैवाहिक जीवन – agar chaahate hain khushahaal vaivaahik jeevan – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar