is vaastu dosh ka dhyan nahi rakha to hoga aarthik nuksan

इस वास्तु दोष का ध्यान नहीं रखा तो होगा आर्थिक नुकसान – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – is vaastu dosh ka dhyan nahi rakha to hoga aarthik nuksan – vastu shastra ke anusar ghar

बढ़ती हुई आबादी और कम पड़ती हुई जमीन के कारण आजकल चौक वाले मकान बनना बंद हो गए हैं। पुराने जमाने में बड़े – बूढ़े कहा करते थे, कि जिस मकान में चौक नहीं होते थे उन्हें शुभ फलदायक नहीं माना जाता था। आज कल महानगरों में इतनी जमीन ही नहीं मिल पाती है ऐसे में यह कोशिश करनी चाहिये की घर में ब्रम्ह स्थान खाली रहे। भवन के अन्दर के मध्य भाग को ब्रम्हास्थान कहा गया है जिसका बड़ा महत्व हैं। पुराने जमाने में जितने भी घर बनते थे उन सब में ब्रम्हस्थान खुला छोड़ा जाता था। जिसे चौक कहा जाता था। पहले के निर्माण कोई स्तंभ या कोई साजो सामान नहीं रखा जाता था। वास्तु के अनुसार घर के ब्रम्ह स्थान हमेशा खाली छोडऩा चाहिये। यह स्थान एकदम खाली पिल्लर रहित होना चाहिये। इस स्थल पर किसी भी तरह का निर्माण करवाना घर में रहने वालों के लिए बहुत अशुभ माना गया है। इस जगह को खाली ना छोडऩे पर गृहस्वामी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यदि इस जगह को मकान बनाते समय खाली ना छोड़ पाएं तो इस बात का ध्यान रखें की घर में उस जगह पर अधिक वजनदार सामान ना रखे। इसका वैज्ञानिक औचित्य भी है। ब्रम्हस्थान के खुला रहने पर सूर्य के प्रकाश की किरणे सीधे घर में पड़ती है। वायुमंडल की पूरी उर्जा इस स्थान से होकर पूरे घर में फैलती है। जिससे घर में सुख व समृद्धि आती है।

इस वास्तु दोष का ध्यान नहीं रखा तो होगा आर्थिक नुकसान – is vaastu dosh ka dhyan nahi rakha to hoga aarthik nuksan – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top