bedroom mein rakhe guldasta

बेडरूम में रखें गुलदस्ता, क्यों? – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – bedroom mein rakhe guldasta, kyon? – vastu shastra ke anusar ghar

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर हिस्सा व्यवस्थित होना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। वास्तु शास्त्र में घर के रंग-रोगन, साज-सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। अगर आप भी अपने घर को वास्तु सम्मत बनाना चाहते हैं तो नीचे लिखे वास्तु टिप्स का उपयोग करें-
1- अगर आप अपना दाम्पत्य जीवन सुखमय बनाना चाहते हैं तो बेडरूम में फ्लावर पॉट अवश्य रखें लेकिन उसकी रोजाना सफाई अवश्य करें। सफाई नहीं करने से दाम्पत्य जीवन में खटास आ सकती है।
2- शयन कक्ष बहुत खास जगह होती है। यहां आप कपल फोटो लगा सकते हैं लेकिन पैरों की ओर नहीं लगाएं।
3- बेडरूम में हल्की व सुंदर लाइट व्यवस्था होनी चाहिए।
4- जहां तक हो सके बाहरी दीवारों पर वाटर प्रुफ कलर का इस्तेमाल करें।
5- घर के बाहर खुले स्थानों पर सीमेंटेड गमलों में फूल या बेलें लगाएं।
6- रसोई के हर कोने में प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
7- पेंटिग्स दीवारों का खालीपन दूर करती है। बेडरूम व भोजन कक्ष में हल्के रंगों वाली पेंटिग्स लगाएं।

बेडरूम में रखें गुलदस्ता, क्यों? – bedroom mein rakhe guldasta, kyon? – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar

 

Tags: , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top