bina tod-phod ke kaise door kare vastu dosh? part 4

बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष? part 4 – वास्तु शास्त्र के अनुसार फर्नीचर – bina tod-phod ke kaise door kare vastu dosh? part 4 – vastu shastra ke anusaar furniture

फेंगशुई से वास्तु दोष निवारण में कछुआ अहम् भूमिका निभाता है और यदि आपके घर में कछुआ है, तो समझ लीजिए आप बीमारी व शत्रुओं से दूर ही रहेंगे.
– परिवार की ख़ुशहाली व स्वास्थ्य के लिए पूरे परिवार की फोटो लकड़ी के फ्रेम में जड़वाकर घर की पूर्व दीवार पर लगाएं.
– लिविंग रूम में जहां घर के सदस्य आमतौर पर इकट्ठा होते हैं, वहां बांस का पौधा रखना चाहिए. पौधे को लिविंग रूम के पूर्व कोने में गमले में रखें.
– बेडरूम में पौधा नहीं रखना चाहिए, पर बीमार व्यक्ति के कमरे में फ्रेश फ्लावर्स रख सकते हैं. लेकिन इन फूलों को रात को कमरे से हटा दें.
– मानसिक शांति के लिए चंदन की अगरबत्ती जलाएं. इससे मानसिक बेचैनी कम हो जाती है.

बिना तोड़-फोड़ के कैसे दूर करें वास्तु दोष? part 4 – bina tod-phod ke kaise door kare vastu dosh? part 4 – वास्तु शास्त्र के अनुसार फर्नीचर – vastu shastra ke anusaar furniture

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top