फेंगशुई की सहायता से आप जीवन की हर समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं। यदि आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो भी फेंगशुई आपकी सहायता कर सकता है। फेंगशुई के अनुसार जो लोग अपने व्यापार या कैरियर के प्रति चिंतित हैं तो उन्हें अपने कमरे, दुकान या ऑफिस में क्रिस्टल ग्लोब रखना चाहिए। इस ग्लोब से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो आपके व्यक्तित्व में नई ऊर्जा का संचार करती है और आप अपने कैरियर में उन्नति करते हैं। विद्यार्थियों के लिए क्रिस्टल ग्लोब काफी लाभदायक होता है। इससे उनकी स्मरण शक्ति तथा एकाग्रता बढ़ती है।
कैरियर को ऊंचाई देता है क्रिस्टल ग्लोब – kairiyar ko oonchaee deta hai kristal glob – वास्तु शास्त्र के अनुसार घर – vastu shastra ke anusar ghar






