पैसा या धन आज के समय में सभी लोगों की पहली आवश्यकता बन गया है। पैसों के लिए ही लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें अपनी मेहनत का उचित पारिश्रमिक प्राप्त हो जाता है। वहीं कुछ लोगों का जीवन कड़ी मेहनत करते हुए ही व्यतीत हो जाता है। पैसा प्राप्त करने के लिए जितनी मेहनत की आवश्यकता होती है उतना ही किस्मत का साथ भी चाहिए होता है।
पैसा और समृद्धि प्राप्त करने के लिए शास्त्रों में कई प्रकार की परंपराएं बताई गई हैं जिनका पालन करने पर घर में हमेशा लक्ष्मी का वास होता है। परिवार के सभी सदस्यों को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।
शास्त्रों के अनुसार महालक्ष्मी की कृपा ऐसे घर पर ही रहती है जहां पूरी तरह से साफ-सफाई रहती है, पवित्रता रहती है। यदि घर में गंदगी रहती है तो निश्चित ही वहां दरिद्रता का वास हो जाता है। इससे बचने के लिए दो जरूरी कार्य बताए गए हैं। पहला काम है यदि घर में कोई टूटा-फूटा सामान हो तो उसे तुरंत हटा दें। ऐसे सामान को सामने नहीं दिखाना चाहिए। दूसरा काम है यदि घर में कोई टेढ़े आकार का कांच, खंडित मूर्ती अथवा कोई टूटा चित्र, बंद घड़ी हो तो इन्हें भी घर में नहीं रखना चाहिए। इन्हें रखने घर में दरिद्रता बनी रहती है। ये सभी चीजें दरिद्रता की ही प्रतीक मानी जाती हैं। अत: इन्हें तुरंत हटा द!
घर में नहीं होना चाहिए ऐसे सामान और कांच – ghar mein nahin hona chaahie aise saamaan aur kaanch – वास्तुशास्त्र में वर्जित – vastu shastra mein varjit