अगर आपके घर में किसी नल से लगातार पानी टपक रहा हो, तो यह घर में आर्थिक परेशानियों का बोध कराता है। ऐसा माना जाता है कि नल से लगातार गिर रहा पानी वित्तीय विकास नहीं होने देता है। इसलिए जब भी ऐसा हो, तुरंत नल की मरम्मत कराएं। समस्या का निवारण हो जाएगा। अगर आप घर में कैलेंडर, तस्वीर या घड़ी लगाने के शौकीन हैं, तो यह ध्यान रखे कि कम से कम कीलें दीवार में लगाई जाएं। यानी जितने की जरूरत हो, उतनी ही कीलें लगाना श्रेयस्कर रहेगा। वास्तु के अनुसार ज्यादा कीलें अशुभ्ा होती हैं। इसी वजह से प्राचीन काल में लोग लोहे के स्थायन पर लकड़ी की कीलें इस्तेमाल में लाते थे।
वास्तु के अनुसार ज्यादा कीलें अशुभ्ा – vaastu ke anusaar jyaada keelen ashubhaa – वास्तुशास्त्र में वर्जित – vastu shastra mein varjit