vastu shastra tips

वास्तु शास्त्र टिप्स – वास्तुशास्त्र – vastu shastra tips – vastu shastra

1. प्रवेश द्वार के ठीक सामने झाडू नही रखना चाहिए अपितु ऐसी जगह रखना चाहिए जहां घर के सदस्यों के अतिरिक्त किसी को नजर न आवे झाडू को उल्टा नही रखना चाहिए।

2. प्रवेश द्वारा के ठीक सामने कचना पात्र व जूते चप्पल न रखें इससे धन आगमन बाधित होता है।

3. ईशान कोण देवताओं का कोण है इसे स्वच्छ रखे कूडा करकट इकट्ठा न करें तुलसी का पौधा लगावें ।

4. मुख्य द्वार पर गणेश जी लगावे।

5. जिस भवन पर आप रहे रहे है वह वर्गाकार या वृत्ताकार होना चाहिए कोई भी कोना बढ़ा हुआ नही होना चाहिए।

6. धन वृद्धि के लिए पूजाकक्ष मे उत्तर दिशा को मुख करके पूजा अर्चना करें पूजन कक्ष पवित्र रखना चाहिए पूजा मे मुख झूठा नही करें।

7. सदैव भोजन रसोई घर मे ही करें लेकिन घूमते फिरते नहीं।

8. भवन में तीन दरवाजे एक सीध में कभी नही रखना चाहिए इससे सकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है।

9. जो व्यक्ति धन की देवी को प्रसन्न करना चाहता है वह आवलें का तेल प्रयोग करें तथा मंगलवार गुरूवार शनिवार को और क्षौर नही करना चाहिए।

10. सोते समय सिरहना दक्षिण मे रखना चाहिए।

11. घर का बाहरी सामान दक्षिण मे रखना चाहिए।

12. घर का मुख्य द्वारा एक ही रखना चाहिए एव स्वास्तिक ऊॅं मंगलिक चिन्हों से सजाकर रखना चाहिए धनलाभ होता है।

13. दक्षिण पश्चिम मे नकारात्मक ऊर्जा होती है उत्तर पूर्व मे मकारात्मक अतः दक्षिण भारी रखना चाहिए।

14. रसोई घर में ईशान केाण पर चूल्हा कभी नही रखना चाहिए ऐसा करने में ग्रहणी का स्वास्थ्य खराब रहता है धननाश होता है । एवं वंशवृद्धि भी बाधित हो सकती है।

15. रसोई घर में पीने का पानी ईशान कोण मे ऐसा करने से अन्न की कमी भी होती है।

16. भोजन कक्ष हमेशा पश्चिम मे बनावें। ताकि घर मे सदैव प्रसन्नता का माहौल बना रहता है। एवं घर की सदस्यों की बीमारियाॅ कम होती है।

17. घर के पूजन कक्ष में लक्ष्मी गणेश एवं सरस्वती की तीनो की सम्मिलित तस्वीर रखनी चाहिए इससे परेशान महिलाओं पति पत्नीयों की आज्ञा का पालन करते है।

18. प्ूाजा कक्षा मे सफेद नीला अथवा मकेद रंग सर्वोश्रेष्ठ होता है लक्ष्मी प्राप्ति के लिये लाल आसन व तीन पदम साथ में स्फटिक की माला का प्रयोग करना चाहिए।

19. पूजा कक्षा मे बासुरीं से बनी झालर अत्यन्त शुभ होती है इसके अतिरिक्त बीम से उत्पन्न वास्तुदोष दूर हो जाता है। इससे परस्पर प्रेम सौहार्द मे वृद्धि होती है।

20. घर मे सकारात्मक उर्जा कीअधिकता रहने से धन वैभव आदि मे निरन्तर बढोत्तरी होती है नकारात्मक उर्जा होने से बरकत्त नही होती, अचानक धन हानि परिवारिक जनों के बीच कलह रहना बीमार रहना इत्यादि अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। अतः सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के उपाय करते रहना चाहिए।

21. घर में सकारात्मक उर्जा बढ़ाने के लिए शेर पर बैठी माॅं जगदम्बा श्री यन्त्र, वास्तुदोष नाशक यन्त्र प्राकृतिक दृश्य इत्यादि का चित्र लगाना चाहिए।

22. घर मे घड़ी हाथ घड़ी व मशीनरी सदैव चलती रहनी चाहिए इसमें काम मे रूकावट का सामना करना पड़ता है जीवन साथी रास्ता भटक सकते है व धनहानि की संभावना बनती है।

23. टूटे हुये दर्पण या खण्डित मूर्तियों से अशुभ समाचार प्राप्त होते है मानसिक अशान्ति रहती है तो दीवार से पंलग दूर रखना चाहिए। वास्तुदेाष नाशक यन्त्र व तुलमी वृक्ष व पदम व कलर सकारात्मक उर्जा बढ़ाते है।

वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips – वास्तुशास्त्र – vastu shastra

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top