aisi baten jindagi ko or behtar

ऐसे बनाएं जिंदगी को ओर बेहतर – वास्तु शास्त्र टिप्स – aisi baten jindagi ko or behtar – vastu shastra tips

यदि आपके घर के नलों से पानी टपकता है। तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। वह इसीलिए क्योंकि फेंगशुई और वास्तु दोनों में ही नल से पानी का टपकना अशुभ माना गया है। इसकी वजह यह है कि बहता हुआ पानी आपके पैसे और भाग्य को भी बहाकर ले जा सकते हैं।

ठीक इसी तरह घर के दरवाजे या खिड़कियों को बंद या खोलते समय आवाज आना बेहतर नहीं। वह इसीलिए कि इस तरह की आवाज सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकती है। वहीं, घर के रसोईघर में यदि आप घंटे वाली घड़ी दीवार पर टांगते हैं तो यह परिवार में सम्पन्नता लाती है। लेकिन ध्यान रखें घड़ी को दक्षिण दिशा में टांगना चाहिए।

रसोई घऱ के पश्चिम में घड़ी टंगी होने से परिवार के सदस्यों में दायित्व व नेतृत्व की भावना को बल मिलता है। ठीक इसी तरह घर की बालकनी या छत पर कांटेदार पेड़ों को नहीं रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार यदि आप केक्टस या अन्य कांटेदार पौधे घर में रखते हैं तो नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

पढ़ें: आसन पर बैठकर इसलिए करते हैं धार्मिक कार्य

संभव है घर में व्यक्ति के व्यवसाय, स्वास्थ्य, धन-संपदा व भाग्य पर बुरा असर पड़ता है। बेहतर यह होगा कि इन्हें घर या ऑफिस के बाहर लगाएं। जहां वे प्रतीकात्मक रूप में पहरेदार का रोल अदा करें।

इसी तरह बोन्साई पौधे भी घर व कार्यालय में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह रुकी हुई ग्रोथ का प्रतीक होते है और आपके विकास में बाधक होते हैं।

ऐसे बनाएं जिंदगी को ओर बेहतर – aisi baten jindagi ko or behtar – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips

 

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top