परिवार को खुशनुमा बनाना है, तो सबसे जरूरी होता है ‘हंसमुख रहना’। और यह तब हो सकता है जब आपके घर का वास्तु बेहतर हो। वास्तुशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें आजमाकर आप घर के वास्तु को ठीक कर सकते हैं।
घर में असली पौधे रखना शुभ होता है।
घर का हर कमरा रोशनी से भरा और हवादार होना चाहिए। ताकि सूर्य की रोशनी के साथ सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सके।
टॉयलेट उत्तर-पूर्व में नहीं होना चाहिए। इससे धन जल्दी खर्च हो जाता है।
पर्दों का रंग हल्का होना चाहिए। लेकिन चाहें तो गहरे रंग के पर्दे दक्षिण या पश्चिम में प्रयोग कर सकते हैं।
यदि कमरे में ड्रेसिंग टेबल रखना हो तो उत्तर-पूर्व या पूर्व में रख सकते हैं।
पढ़ें: पढ़ने के बाद नहीं होता याद, तो आजमाएं उपाय ये लाजवाब
कमरे में सोफा, टीवी और कूलर उत्तर दिशा की ओर रखें।
घर के अंदर प्रवेश द्वार की दायीं ओर फिश पॉट रखें। इससे घर में धन बढ़ता है।
यदि पलंग के नीचे जगह हो तो उसमें बिस्तर या ऑफ सीजन के कपड़े रखें। पलंग के नीचे के स्थान को कूड़ाघर न बनाएं। इससे पति-पत्नी के बीच मतभेद की स्थितियां पैदा होती हैं।
घर को इन 8 उपायों से बनाएं खुशनुमा – ghar ko ine 8 upayon se banaye khushnuma – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips