kya aap ke bachche padhati nahin? to aajmaye ye 6 upaay

क्या आपके बच्चे पढ़ते नहीं? तो आजमाएं ये 6 उपाय – वास्तु शास्त्र टिप्स – kya aap ke bachche padhati nahin? to aajmaye ye 6 upaay – vastu shastra tips

बच्चे मन के सच्चे होते हैं, वह उस कच्चे घड़े की तरह होते हैं, जिसे विद्या की आंच में पकाया जाता है। लेकिन विद्या अर्जित करने के लिए बेहतर माहौल होना बेहद जरूरी है।

घर का वास्तु भी ठीक होना भी जरूरी है। यहां कुछ ऐसे ही उपाय मौजूद हूं। जिनको आजमाकर घर के वास्तु को बेहतर कर, बच्चों के विद्या अध्ययन करने में एक सकारात्मक कोशिश कर सकते हैं।

– बच्चों के रूम में कम्प्यूटर दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।

– स्टडी रूम में बुक्स का रैक दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही होना चाहिए।

– बच्चों जब स्टडी रूम में पढ़ रहे हों तो उनका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

– स्टडी रूम की दीवारों और पर्दों का रंग नार्मल होना चाहिए। चटक रंगों का उपयोग न करें।

पढ़ें:जानिए ताओ धर्म से क्या था लाओत्से का संबंध

– यदि स्टडी रूम में अधिक बच्चे पढ़ें तो उस रूम में हंसते हुए बच्चों के चित्र लगाना चाहिए।

– ईशान कोण (उत्तर-पूर्व कोना) में बना हुआ स्टडी रूम आध्यात्मिक ज्ञान और बुद्धि विवेक के विकास के लिए सहायक होता है।

क्या आपके बच्चे पढ़ते नहीं? तो आजमाएं ये 6 उपाय – kya aap ke bachche padhati nahin? to aajmaye ye 6 upaay – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top