sukh pane ke liye 6 upay aajmaye

सुख पाने के लिए ये 6 उपाय आजमाएं – वास्तु शास्त्र टिप्स – sukh pane ke liye 6 upay aajmaye – vastu shastra tips

सुख की चाहत हर किसी को होती है। इसके चलते ही लोग परिश्रम करते हैं ताकि धन के जरिए सुख को प्राप्त किया जा सके। लेकिन सुख मन से भी मिलना चाहिए। इसके लिए घर का वास्तु बेहतर होने बेहद जरूरी है।

घर में नीले रंग के प्लास्टिक और मनी प्लांट के पौधे को नीले कलश में रखें। ऐसा करने पर घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
घर में मौजूद रसोई घर को दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में बनाएं। और दीवारों का रंग लाल, नारंगी या गुलाबी रखें।
चूल्हे और जूठे बरतन धोने की स्लैब अलग-अलग होनी चाहिए।
घर के सदस्यों के अच्छी सेहत के लिए रसोईघर में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए।
फेंगशुई के अनुसार घर में विंड चाइम लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
घर में ड्रैगन की मूर्ति अथवा चित्र रखने से घर को सुरक्षा कवच प्राप्त होता है।

सुख पाने के लिए ये 6 उपाय आजमाएं – sukh pane ke liye 6 upay aajmaye – वास्तु शास्त्र टिप्स – vastu shastra tips

 

Tags: , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top