aapka makan ban raha hai to ise avashya padhen

आपका मकान बन रहा है तो इसे अवश्य पढ़ें – वैदिक वास्तु शास्त्र – aapka makan ban raha hai to ise avashya padhen – vedic vastu shastra

यदि आपका प्लॉंट वर्गाकार है, तब उसमें आगे की जगह छोड़ते हुए पीछे की तरफ मकान बनाना चाहिए!

यदि आपका प्लॉंट आयताकार है, तब उसमें मकान आगे ही बनाना चाहिए!

यदि आपका टेपरिंग प्लॉंट है, तब भी उसमें आयताकार प्लॉंट की तरह ही मकान बनाएं तथा बिलकुल पीछे दोनों कोनों पर एक-एक तेज लाइट लगाएं!

यदि आपके मकान के पीछे पहाड़ी, बड़ा पेड़, बड़ी इमारत आदि है तो उत्तम! यह आपको सुरक्षा प्रदान करती है!

मुख्य दरवाजे की तरफ सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए!

गृह निर्माण में तीन महत्वपूर्ण कदम है- * कार्य प्रारंभ! * मुख्य दरवाजे की स्थापना! * गृह प्रवेश!

इन पर विशेष ध्यान दें-

1. खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाएं- खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाने से सकारात्मक ऊर्जा संचार होता है! जब सूर्य की रोशनी इन पर पड़ती है तो इंद्रधनुष-सी आकृति पैदा होती है, जो घर की समृद्धि लेकर आती है!
2. लॉकर के सामने आईना लगाएं- लॉकर के सामने ऐसा आईना लगाएं जिसमें लॉकर का प्रतिबिंब नजर आए! सांकेतिक रूप से यह धन को दुगना करता है!
3. ड्रॉइंग रूम की दिशा- आपका ड्रॉइंग रूम सदैव उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए! साथ ही फर्नीचर दक्षिणी और पश्चिमी दीवार के साथ लगाकर रखें! इसका यह अर्थ हुआ कि आप उत्तर और पूर्व की दिशा की ओर मुंह कर बैठेंगे, जो स्वस्‍थ दिमाग के लिए काफी कारगर है!

आपका मकान बन रहा है तो इसे अवश्य पढ़ें – aapka makan ban raha hai to ise avashya padhen – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

 

Tags: , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top