phengashuee ke saral sujhaav

फेंगशुई के सरल सुझाव, खास आपके लिए – वैदिक वास्तु शास्त्र – phengashuee ke saral sujhaav, khaas aapake lie – vedic vastu shastra

फेंगशुई के छोटे-छोटे टिप्स से आप जीवन की विषमताओं से स्वयं को बचा सकते हैं! पेश है कुछ बेहद सरल सुझाव आपके लिए…

यदि आप अपने परिवार में सुदृढ़ संबंध और संपन्नता चाहते हैं तो फ्रिज को पश्चिम दिशा में रखना चाहिए! यदि आप शांति चाहते हैं तो फ्रिज को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें!

फ्रिज को दक्षिण दिशा में रखने से सदा बचें, क्योंकि दक्षिण दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है! इससे विरोधाभासी स्‍थि‍ति उत्पन्न हो जाती है!

दरवाजे के ऊपर कैलेंडर न लगाएं, क्योंकि यह घर के सदस्यों की दीर्घायु के लिए बुरा होता है!

भूलकर भी दो अंगुलियों से पकड़ा नोट नहीं लेना चाहिए! पैसों का लेन-देन सदैव पांचों उंगलियों से ही स्वीकार करना चाहिए!

यदि कोई नया मकान अथवा फ्लैट खरीदना हो तो एक नवजात कन्या को वहां ले जाएं! यदि कन्या रोना आरंभ कर दें तो वह भवन निवास के अनुकूल नहीं है और यदि वह मुस्कुराती रहे तो वह भवन निवास के योग्य है!

धातु काष्ठ को काट (नष्ट कर) डालती है और दक्षिण-पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है, इस कारण घर में इस क्षेत्र में चाकू या कैंची जैसी धारदार वस्तु रखना इस क्षेत्र की ऊर्जा के लिए हानिकारक है!

जीवन की उन्नति के लिए इन फेंगशुई तकनीक को अपनाकर अवश्य देखिए!

फेंगशुई के सरल सुझाव, खास आपके लिए – phengashuee ke saral sujhaav, khaas aapake lie – वैदिक वास्तु शास्त्र – vedic vastu shastra

Tags: , , , , , , , ,

Leave a Comment

Scroll to Top